Ramlila 2022: Mohali में अनोखी रामलीला, सभी किरदार निभा रही हैं महिलाएं | वनइंडिया हिंदी *Religion

2022-09-29 875

देशभर में रामलीलाओं (Ramlila) का मंचन शुरु हो चुका है. आपने दिल्ली के लालकिला और अयोध्‍या में होने वाली रामलीला के बारे में तो काफी सुना होगा.लेकिन, आज हम आपको एक अनोखी रामलीला दिखाने जा रहे हैं, जिसमें सभी किरदार महिलाएं ही निभा रही है.,जी हां हम बात कर रहे हैं चंडीगढ़ (Chandigarh) के मोहाली (Mohali) में हो रही रामलीला की, इस रामलीला की खास बात ये है कि इसमें हर किरदार में महिलाएं ही हैं, फिर चाहे वो राम हो, सीता हो या फिर रावण

#Ramlila2022 #Punjab #Mohali

ramlila, ramlila 2022, navratra, women in ramlila, mahilao ki ramlila, mahila ravana, ramleela, women playing all roles in ramlila, ramayana, mahila ram, hanuman, sita, zirakpur ramlila, b tech sita, bankar ram, social activist ravana, रामलीला, रामलीला में महिलाएं निभाएंगी रावण-राम के किरदार, बीटेक सीता, बैंकर राम,

Videos similaires